जसप्रीत बुमराह 11 महीने बाद शुक्रवार को इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। आयरलैंड दौरे पर टीम की कप्तानी कर रहे बुमराह पिछले साल सितंबर से कमर की चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे।
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले उन्होंने कहा, 'रिहैबिलिटेशन के दौरान भी मैं टी-20 मैच की तैयारी नहीं कर रहा था। मैं हमेशा से वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा था। इस समय को मैंने कभी बुरे दौर की तरह नहीं समझा।'
बुमराह ने कहा, 'वापसी कर बहुत अच्छा लग रहा है। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में कड़ी मेहनत कर रहा था। काफी लम्बा रास्ता था, अब अच्छा लग रहा है।' बुमराह ने भारत के लिए अपना पिछला मैच सितंबर 2022 में खेला था, जिसके बाद कमर के स्ट्रैस फ्रेक्चर के कारण उन्हें अपने क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा ब्रेक लेना पड़ा।
बुमराह बोले- मैं अपेक्षाओं के बारे में अधिक नहीं सोचता
- ' बेंगलुरु के रिहैबिलिटेशन सेंटर मैं 10, 12 और यहां तक कि 15 ओवर गेंदबाजी कर रहा था। मैंने अधिक ओवर गेंदबाजी की, इस तरह से जब कम ओवर गेंदबाजी की जरूरत होगी तो आसानी होगी। मैंने इस बात को जेहन में रखा कि हम वनडे टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं, चार ओवर के टूर्नामेंट की नहीं।'
- 'जब चोट से उबरने में समय लगता है तो यह हताशा भरा हो सकता है। अपने ऊपर संदेह करने की जगह मैं इस बारे में सोच रहा था कि कैसे फिट हो जाऊं और वापसी करूं।
- 'यह महत्वपूर्ण है कि शरीर को समय और रिस्पेक्ट दिया जाए। मैं इसे कभी बुरे दौर के रूप में नहीं लिया और नहीं सोचा कि मेरा करियर खत्म हो गया है। मैं पूरे मन से कोशिश कर रहा था। जब हल निकला तो मैं अच्छा महसूस कर रहा था।'
- 'मैं अपेक्षाओं के बारे में अधिक नहीं सोचता। मैं सिर्फ खेल को एन्जॉय करना चाहता हूं, क्योंकि मैं लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहा हूं। कभी इतने लंबे समय तक खेल से दूर नहीं रहा। मैं एन्जॉय करने के लिए वापसी कर रहा हूं,क्योंकि मुझे इस खेल से प्यार है।'
- 'मैं NCA में काफी खिलाड़ियों से मिला। कभी-कभी चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती। शरीर को उबरने के लिए समय की जरूरत होती है और आपको इसका सम्मान भी करना चाहिए।'
- भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। मुकाबला डबलिन के द विलेज स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।