भक्तों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

अमरोहा के हसनपुर में शनिवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर पूठ गंगा धाम एवं मुबारिजपुर गंगा घाट पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। हर हर गंगे के जयकारों से गंगा घाट गुंजायमान हो गए। दूर दराज इलाकों से आकर श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया।

स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गरीबों, ब्राह्मणों को दान-पुण्य किया। शरद पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। पंडित प्रमोद शर्मा ने बताया कि मान्यता है कि इस दिन स्नान करने से भगवान शिव और भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा बरसती है। इस मान्यता के चलते हसनपुर तहसील क्षेत्र में स्थित गंगा घाट पूठ धाम, मुबारिजपुर गंगा घाट, पौरारा गंगा घाट पर स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

गंगा घाटों पर कई जगह भंडारे में प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर मन्नतें मांगी। सुबह से श्रद्धालु गंगाघाट पर स्नान को पहुंचने लगे। हर हर गंगे के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। गंगास्नान कर श्रद्धालुओं ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धालु अपने-अपने वाहनों से गंगा घाट पहुंचे।