
उपभोक्ता जनघोष: नोएडा अथोरिटी ने नोएडा 104 स्टर्लिंग मॉल के बराबर में बन रही बिल्डिंग को सील कर दिया है आपको बता दें कि उपभोक्ता जनघोष ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसमें अवैध निर्माण का हवाला दिया था। प्राधिकरण के अधिकारीयों के मुताबिक कोई अनुमति या मानचित्र स्वीकृत नही कराया गया था।
सवाल प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारीयों के चरित्र पर भी उठता है यदि कोई अनुमति या भू-उपयोग परिवर्तन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी कोई अनुमति नही है तो बिना अधिकारीयों की मिली-भगत से दो मंजिला ईमारत कैसे बन गई है।
देखना यह है उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्तीकरण की कर्यवाही कब तक की जाएगी।