‘एनिमल’ की रिलीज से पहले बॉबी देओल ने शेयर की धांसू तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में है. इसी बीच एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी धांसू लुक की कुछ तस्वीरे शेयर की हैं.

बॉबी देओल और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है. जिसमें बॉबी का दमदार लुक देखने को मिला है. इसी बीच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो धांसू लुक में नजर आए.

इन तस्वीरों में बॉबी देओल चीता प्रिंट की येलो शर्ट पहनी हुई है. लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में एक्टर का लुक काफी हॉट लग रहा है.

बॉबी देओल तस्वीरों में कैमरे के लिए अलग-अलग पोज दे रहे हैं. एक्टर का ये इंटेंस लुक देख फैंस एक बार फिर उनके कायल हो गए हैं.

बॉबी देओल की इन तस्वीरों की फैंस तो जमकर तारीफ कर ही रहे हैं. साथ ही सेलेब्स भी एक्टर की पोस्ट पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. सनी देओल ने अपने भाई की पोस्ट पर कई सारी दिल की इमोजी बनाई है.एक वक्त था जब बॉबी देओल का करियर बिल्कुल डूब गया था. लेकिन अब एक बार फिर एक्टर ने बॉलीवुड पर अपना दबदबा बना लिया है. 'एनिमल' में बॉबी देओल के कैरेक्टर को फैंस में फिल्म देखने की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है.

एक वक्त था जब बॉबी देओल का करियर बिल्कुल डूब गया था. लेकिन अब एक बार फिर एक्टर ने बॉलीवुड पर अपना दबदबा बना लिया है. 'एनिमल' में बॉबी देओल के कैरेक्टर को फैंस में फिल्म देखने की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है.

बता दें कि ‘एनिमल’ के बाद एक्टर बहुत जल्द अपनी पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम’ के पार्ट 3 में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज ने ही एक्टर के करियर को सफलता की उंचाईयों पर पहुंचाया है.