बेंगलुरु में पहली बार आयोजित की गई कंबाला बफेलो रेस

कंबाला रेस पहली बार बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में आयोजित की गई है. यह रेस फिल्म कांतारा के बाद से पूरे देश में फेमस हो गई.

बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में तीन दिन की बफेलो रेस कंबाला आयोजित की गई है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

यह रेस करीब 800 साल से पहले से चली आ रही है, जो कि 2 कीचड़ भरे ट्रैक पर कराई जाती है.

ये ट्रैक 120 से 160 मीटर लंबे होते हैं और 8 से 12 मीटर चौड़े तैयार किये जाते हैं

कंबाला दौड़ में एक आदमी भैंसों को दौड़ाता है. सबसे तेज दौड़ने वाला ही विजेता होता है.

यह बफेलो रेस पहली बार बेंगलुरु में आयोजित की गई है, जिसे देखने के लिए हजारों लोग आए.

कंबाला का मौसम नवंबर से शुरू होता है और मार्च में खेतों से फसल कटने लगती है, तब इसका मौसम समाप्त होता है.