अथॉरिटी द्वारा लगाईं गई सील को तोड़ा

Priya Singh

उपभोक्ता जनघोष: स्टारलिंग मॉल के बराबर में कामर्शियल मॉल के अवैध निर्माण को नॉएडा अथॉरिटी द्वारा सील करने के लगभग एक महीने बाद, जानकारी के अनुसार  नोएडा अथॉरिटी के सम्बंधित अधिकारीयों से मिलीभगत/भ्रष्टाचार/साठगांठ  के चलते सील तोड़कर अवैध निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 

दिनांक 14.09.2023 को शिकायत की गई थी तब उक्त अवैध बिल्डिंग का ग्राउंड फ्लौर पर निर्माण कार्य चल रहा था और अवैध निर्माण इतनी तेज़ी से किया गया कि 31.09.23 तक दो मंजिल ईमारत का निर्माण हो चुका था, तभी नोएडा अथॉरिटी ने बगैर नक्शा पास व बिना अथॉरिटी की मंजूरी के निर्माण बताते हुए सील कर दिया था। अब अथॉरिटी के सम्बंधित अधिकारीयों से मिलीभगत एवं भ्रष्टाचार के चलते यह सील तोड़ दी गई है जिससे अधूरा अवैध निर्माण बहुत तेज़ी से पूरा किया जा सके। 

उक्त बिल्डिंग का मानचित्र स्वीकृत नही किया गया था यानि खान विभाग से अनुमति नही मिली होगी, लेकिन डबल बेसमेंट खोदकर लाखों/करोड़ों रुपये की मिट्टी बेचीं गई है जाँच का विषय है। 

मानचित्र स्वीकृत नही होने के कारण प्रदूषण नियंतरण बोर्ड से CTE की अनुमति नही मिलेगी और ग्राउंड वाटर की अनुमति भी नही मिल सकेगी।

बिना मानचित्र स्वीकृत के बन रही बिल्डिंग को नॉएडा अथॉरिटी के द्वारा लगाईं गई थी जिसकी सील का ताला तोड़कर बिल्डिंग मालिकों/निर्मंकर्ताओं ने नॉएडा अथॉरिटी एवं अधिनियम को चैलेन्ज किया है अब निर्माणकर्ता बहुत तेज़ी से रात दिन निर्माण कार्य करेंगे। यदि सम्बंधित अधिकारी उक्त मामले में सहयोग नही कर रहे तो तत्काल नॉएडा अथॉरिटी द्वारा प्राथमिकी (FIR) ध्वस्तीकरण की कार्रवाही करने का कष्ट करें ताकि अवैध निर्माण न हो सके।

लगभग 4000 वर्ग मीटर भूमि को कवड करके कामर्शियल मॉल बनाया जा रहा है जिसमें पर्यवरण अनुमति की भी आवश्यकता होती है SEIAA से अनुमति है या नही कार्रवाही करने का कष्ट करें।    

 उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर (नॉएडा) के सेक्टर 106 में स्तिथ स्टारलिंग मॉल है जिसमें लग-भग सभी तरह की सुविधा होने के कारण बहुत भीड़ होती है। स्टारलिंग मॉल के बराबर वाली भूमि खाली पड़ी हुई थी जिसमे बिना  मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध बिल्डिंग बनाई जा रही है 

पूरे देश में दिल्ली एनसीआर प्रदूषण से प्रभावित है जिसमें गाज़ियाबाद नॉएडा सबसे प्रदूषित क्षेत्र है उक्त स्टारलिंग मॉल के बराबर में खसरा संख्या 412 ग्राम हाजीपुर में नोएडा अथोरिटी द्वारा लगाईं गई सील को तोड़कर अथॉरिटी व अधिनियम को चैलेन्ज करके, अवैध रूप से बन रहे अवैध कामर्शियल मॉल के विरुद्ध तत्काल कार्रवाही होनी चाहिए।

Edit By Priya Singh