दिवाली (Diwali) और छठ (Chhath 2022) जैसे त्योहारों के पहले कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी (CNG) की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 08 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार से ही लागू हो जाएंगी. सीएनजी के साथ ही पीएनजी की कीमतों में भी वृद्धि की गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली (Delhi) में सीएनजी की कीमत तीन रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ायी है. इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यूपी के बाकी शहरों में भी सीएनजी की कीमत में उछाल आया है. किस शहर में सीएनजी के कितने दाम बढ़े हैं, आइए जानते हैं.
कितना बढ़ी है कीमत –
आईजीएल ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत 3 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 78.61 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए सीएनजी की कीमत 81.17 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी गई है. अगर बात करें गुरुग्राम की तो यहां सीएनजी की कीमत 86.94 रुपए प्रति किलो हो गई है. नये रेट आज से ही लागू हो रहे हैं.
अलग-अलग शहरों में क्या हैं सीएनजी के दाम –
दिल्ली एनसीटी में सीएनजी की कीमत 78.61 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी गई है.
नोएडा, ग्रेडर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी अब 81.17 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट पर मिलेगी.
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी की कीमत हो गई है 85.84 रुपए प्रति किलोग्राम.
गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत बढ़ाकर 86.94 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी गई है.
रेवाड़ी में सीएनजी की नई कीमत है 89.07 रुपए प्रति किलोग्राम.
रेवाड़ी में आज से सीएनजी की कीमत हो गई है 89.07 रुपए प्रति किलोग्राम.
वहीं करनाल और कैथल में सीएनजी की नई कीमत है 87.27 रुपए प्रति किलोग्राम.
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में सीएनजी अब 89.81 रुपए के रेट पर मिलेगी.
अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी की नई कीमत है 88.88 रुपए प्रति किलोग्राम.