दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को संजय सिंह (Sanjay Singh) के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल कर दी है. ईडी चार्जशीट 60 पेज की है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और कद्दावर नेता संजय को अक्टूबर 2023 में ईडी ने कई घंटों तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. तभी से संजय सिंह तिहाड़ जेल में हैं. उन्होंने जमानत के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में याचिका दायर की थी, लेकिन अभी तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली है.