विराट कोहली से रोहित शर्मा तक, टी20 विश्व कप में सौरभ नेत्रवलकर इन बल्लेबाज़ों के लिए बने कहर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सह-मेजबान अमेरिका ने अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है. टीम के कप्तान से लेकर खिलाड़ी तक सभी शानदार खेल दिखा रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा सुर्खियां सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) ने बटोरी हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए मैचों में कई बड़े और अनुभवी खिलाड़ियों के विकेट चटकाए हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों से लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी तक शामिल हैं.

सौरभ नेत्रवलकर की गेंद से बच नहीं पाए ये खिलाड़ी

सौरभ नेत्रवलकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक चार मैच खेले हैं. इन चार मैचों में उन्होंने 14 ओवर गेंदबाजी की है. सौरभ नेत्रवलकर ने 5.21 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए हैं. इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम शामिल हैं.

सौरभ नेत्रवलकर बनाम टीम साउथ अफ्रीका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का पहला मैच यूएसए बनाम साउथ अफ्रीका था. इस मैच में सौरभ नेत्रवलकर ने चार ओवर में 5.25 की इकॉनमी से रन खर्च कर दो विकेट लिए, जिसमें रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम का विकेट शामिल था. रीजा हेंड्रिक्स 11 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. जबकि एडेन मार्करम 32 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए.

सौरभ नेत्रवलकर बनाम टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मैच अमेरिका बनाम भारत था. इस मैच में सौरभ नेत्रवलकर ने चार ओवर में 4.50 की इकॉनमी से रन देकर दो विकेट लिए थे, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट शामिल था. रोहित शर्मा 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए. जबकि विराट कोहली डक आउट हुए थे.

सौरभ नेत्रवलकर बनाम पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मैच अमेरिका बनाम पाकिस्तान था. इस मैच में सौरभ नेत्रवलकर ने चार ओवर में 4.50 की इकॉनमी से रन देकर दो विकेट लिए थे, जिसमें मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद का विकेट शामिल था. रिजवान 8 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. जबकि इफ्तिखार अहमद 14 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए थे.