अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए 15 तारीख से चलेगी स्पेशल ट्रेन

अमरनाथ यात्रा में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन (01707/01708) इस महीने की 15 तारीख से चलेगी।

दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा

जबलपुर से यह विशेष ट्रेन 15 जुलाई से पांच अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को सुबह छह बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.15 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (Shri Mata Vaishno Devi Katra) पहुंचेगी।

अगले दिन रात 11.25 बजे पहुंचेगी जबलपुर 

वापसी दिशा में यह विशेष ट्रेन 16 जुलाई से छह अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 6.10 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

सामान्य, शयनयान और वातानुकूलित कोच वाली यह विशेष ट्रेन रास्ते में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा छावनी, मथुरा।

फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, शकूरबस्ती, रोहतक, जींद, जाखल, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी व बलिदानी तुषार महाजन ऊधमपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।