उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों को तबादलों की लिस्ट जारी की गई। मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर सुधीर कुमार को नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया है।
करीब एक माह से केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल अतिरिक्त नगर आयुक्त का काम देख रहे थे। इसी तरह कानपुर विकास प्राधिरकरण (केडीए) में करीब तीन साल से सचिव के पद पर तैनात शत्रोहन वैश्य का तबादला कर दिया गया है। उन्हें मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) फिरोजाबाद बनाकर भेजा गया है। वहीं दीक्षा जैन सीडीओ फिरोजाबाद को कानपुर नगर का सीडीओ बनाया गया है
सिद्धार्थ को मिली एडीएम वित्त कानपुर की कमान
न्यू कानपुर सिटी योजना को धरातल पर उतारने में शत्रोहन वैश्य का काफी योगदान रहा है। उनके कार्यकाल में किसानों से बातकर के रजिस्ट्री शुरु करायी। अब तक 30 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री करायी जा चुकी है।
वहीं, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार को रामपुर भेजा गया है। सिद्धार्थ को एडीएम वित्त एवं राजस्व कानपुर नगर बनाया गया है।