मनिका बत्रा का कोई सानी नहीं, अंतिम-16 में पहुंचने वाली बनीं पहली भारतीय टेबल टेनिस स्टार

भारत की स्‍टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिक बत्रा ने पेरिस ओलंपिक्‍स 2024 के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। मनिका बत्रा ने सोमवार को फ्रांस की प्रीतिका पवाडे को 37 मिनट में 4-0 से मात दी।

मनिका के सामने फ्रांसीसी पैडलर टिक नहीं सकी और भारतीय खिलाड़ी ने लगातार चार सेट 11-9, 11-6, 11-9, 11-7 के अंतर से जीते। मनिका बत्रा का अगला मुकाबला हांगकांग की झू चेंगझू व जापान की मियू हिरानो के विजेता से होगा।

मनिका बत्रा ने रचा इतिहास

मनिका बत्रा ने फ्रांस की 19 साल की टेबल टेनिस खिलाड़ी को मात देकर इतिहास रच दिया। मनिका ओलंपिक्‍स के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले कोई भारतीय पुरुष या महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी यहां तक नहीं पहुंच पाया था। मनिका बत्रा से देश को एक मेडल की उम्‍मीद है।

मनिका बत्रा का मैच में रहा दबदबा

मनिका बत्रा ने मैच के पहले ही प्‍वाइंट से आक्रमण का सहारा लिया और विरोधी खिलाड़ी को हावी होने का जरा भी मौका नहीं दिया। पहले मैच में दोनों के बीच कड़ी टक्‍कर जरूर हुई, लेकिन भारतीय पैडलर गेम अपने नाम करने में कामयाब हुई। अगले गेम में मनिका बत्रा ने मुकाबला एकतरफा बनाते हुए 11-6 से जीत दर्ज की

तीसरे गेम में फ्रांसीसी टेबल टेनिस खिलाड़ी ने यह सिलसिला तोड़ने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन मनिका बत्रा की आक्रमकता के सामने उनका हर वार खाली जाता दिखा। मनिका ने चौथा गेम भी आसानी से जीतकर 7 मैचों के मुकाबले को 4-0 के अंतर से खत्‍म कर दिया।

श्रीजा को मिलेगा हौसला

बता दें कि मनिका बत्रा ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स और एशियन गेम्‍स में मेडल जीते थे। मनिका ने पेरिस ओलंपिक्‍स में भी अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया और मेडल जीतने की उम्‍मीद जगाई। इनकी जीत से भारत की टॉप रैंक श्रीजा अकुला को भी प्रोत्‍साहन मिलेगा और वह बुधवार को जीत दर्ज करके अगले राउंड में प्रवेश करना चाहेंगी।