नए साल का पहला महीना होगा धमाकेदार, थिएटर्स में रिलीज होगीं ये 12 मूवीज

नया साल का आगाज कल से होने जा रहा है। हैप्पी न्यू ईयर को लेकर हर कोई अलग-अलग तरह की तैयारियां कर रहा है। सिनेमा जगत ने भी नए साल के पहले महीने जनवरी को धमाकेदार बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

जिसका अंदाजा 2025 के पहले महीने में सिनेमाघरोंं में रिलीज होने वाली 12 धांसू फिल्मों के जरिए लगाया जा सकता है। खास बात ये है कि इनमें हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा की कई मूवीज शामिल हैं। आइए इस लेख में जानते हैं कि वो कौन-कौन सी फिल्में हैं।

जनवरी 2025 में रिलीज होंगी ये फिल्में

हर साल देखा जाता है कि न्यू ईयर के पहले महीने में अपनी फिल्में रिलीज करने के लिए मेकर्स में होड़ मची रहती है। इस बार भी यही नजारा देखने को मिलने वाला है। जिसकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।

इनमें कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो एक दूसरे के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेंगी, जबकि कुछ अलग-अलग दिनों में सिल्वर स्क्रीन्स पर धमाल मचाएंगी। ये रही जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट- 

इन मूवीज का फैंस को इंतजार

गौर करें नए साल के पहले महीने में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली मोस्ट अवेडेट मूवीज के बारे में तो उसमें सोनू सूद की एक्शन थ्रिलर फतेह, साउथ सुपरस्टार राम चरण की गेम चेंजर, कंगना रनौत की इमरजेंसी और अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का नाम शामिल है। ये वो फिल्में हैं, जिनके लिए सिनेप्रेमियों में काफी क्रेज देखा जा रहा है। उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में यकीनन तौर पर खरी उतरेंगी।