'पुष्पा 2' बनेगी पहली 1200 करोड़ी फिल्म! बॉक्स ऑफिस पर आज दिया ये बड़ा संकेत

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 साल 2024 की सबसे बड़ी और अब तक की भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म के रिलीज के आज 27 दिन हो चुके हैं और आज साल 2024 का आखिरी दिन है.

तो चलिए जानते हैं कि साल 2024 के आखिर तक सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 ने अब तक कितनी कमाई कर ली है.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा 2 को 5 दिसंबर को रिलीज किया गया था. इसके एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर को फिल्म का पेड प्रीव्यू भी रखा गया था, जिस दिन फिल्म ने 10.65 करोड़ कमाए थे. उसके बाद फिल्म ने हर दिन आज 3:55 बजे तक कितनी कमाई की है, ये जानकारी आप नीचे वाली टेबल में देख सकते हैं.

बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं. फाइनल डेटा आने के बाद इनमें फेरबदल हो सकता है.

पुष्पा 2 की कमाई में गिरावट फिर भी बेबी जॉन पर भारी

पुष्पा 2 की कमाई में भारी गिरावट आई है. फिल्म ने रविवार की छुट्टी में 16 करोड़ कमाने के बाद सोमवार को सिर्फ 6.8 करोड़ रुपये ही कमाए. इसके बावजूद फिल्म की कमाई खराब नहीं कही जा सकती क्योंकि फिल्म का कलेक्शन सिनेमाहॉल में मौजूद अभी किसी भी नई फिल्म वो चाहे मुफासा हो या बेबी जॉन, सबसे ज्यादा है.

पुष्पा 2 बनेगी 1200 करोड़ी?

पुष्पा 2 1100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद अब 1200 करोड़ का आंकड़ा टच करने के लिए बढ़ रही है. उम्मीद है कि फिल्म बहुत जल्द ये आंकड़ा भी पार कर लेगी. इसके लिए फिल्म को करीब 30 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की और जरूरत है.

पुष्पा 2 के बारे में

पुष्पा 2 द रूल साल 2021 की सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज के आगे की कहानी लेकर आई है. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहाद फासिल ने भी अहम रोल निभाया है.