नर्सरी से आठवीं तक सभी की छुट्टी, कुछ स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश

कड़ाके की ठंड के चलते डीएम दीपक मीणा ने जिले के सभी बोर्ड के नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों में पांच जनवरी तक का अवकाश घोषित किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम राजेश कुमार ने डीएम के निर्देश पर छुट्टी के आदेश जारी किए हैं।

उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि जिले में संचालित माध्यमिक विद्यालयों (यूपी बोर्ड), सीबीएसई, आइसीएसई, मदरसा एवं अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी व कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का एक से पांच जनवरी तक अवकाश रहेगा।

उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों में 14 जनवरी तक का शीतकालीन अवकाश रहेगा। यह अवकाश मंगलवार से शुरू हो गया है।

शीतकालीन छुट्टी दिए जाने की मांग

वहीं दूसरी ओर, नानौता में  आंगनबाड़ी केंद्र पर शिक्षा ग्रहण करने आने वाले बच्चों को भी शीतकालीन छुट्टी दिए जाने को लेकर अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की जिलाध्यक्ष पूनम शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को जिलाधिकारी संबोधित बाल विकास परियोजना अधिकारी रेखा कौशिक को दिया गया।

बाल विकास परियोजना कार्यालय पर जाकर दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चे शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्र में पाते हैं को भी शीतकालीन छुट्टियां दी जाएं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा 14 जनवरी तक परिषदीय विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों की शीतकालीन छुट्टियां घोषित कर दी हैं। अधिकांश उन्हीं विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जिलाधिकारी से आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों की भी शीतकालीन छुट्टियां घोषित करने के लिए निवेदन किया गया। ज्ञापन देने वालों में सुरेश, पुष्पा देवी, अनिता सैनी, अलका राणा, गीता, रेखा, रविता, रजनीश, रूबी, ललिता, राकेशवती, सुदेश, अमिता, सुशीला, पूनम आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां रहीं।