घरेलू स्पॉट और फ्यूचर मार्केट दोनों में सोना बुधवार (29 जनवरी) को अपने नए ऑल टाइम हाई पर कारोबार करता दिखा। सोने का नियर-मंथ कॉन्ट्रैक्ट फ्यूचर मार्केट यानी MCX पर आज कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) 80,539 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक ऊपर गया। अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट तो 81,098 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। वहीं घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना 80,975 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक ऊपर जा पहुंचा।
इस बीच सोना आज ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला रुख दिखा रहा है। फिलहाल निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की मीटिंग के नतीजे का बेसब्री से इंतजार है। फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय मीटिंग (28-29 जनवरी) मंगलवार से शुरू हो चुकी है। भारतीय समयानुसार आज देर रात (12.30 pm) अमेरिकी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल पोस्ट मीटिंग कॉन्फ्रेंस के दौरान मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे।
मार्केट में इस बात की संभावना प्रबल है कि शायद अमेरिकी केंद्रीय बैंक अपनी इस बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव न करे। अगर ऐसा होता है तो ब्याज दरों में बीते साल सितंबर से शुरू हुआ कटौती का सिलसिला पहली बार नए साल में ठहर जाएगा। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे नहीं जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग घट जाती है।
घरेलू फ्यूचर मार्केट
घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (7:00 PM IST) 166 रुपये यानी 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 80,455 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 29 जनवरी को 36 रुपये चढ़कर 80,325 रुपये के भाव पर खुला और 80,539 रुपये के हाई और 80,299 के लो के बीच कारोबार किया। बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट तो आज कारोबार के दौरान 81,098 के उच्चतम स्तर पर दर्ज किया गया।
घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन (मंगलवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 662 रुपये चढ़कर 80,975 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। मंगलवार 28 जनवरी को कारोबार की समाप्ति पर यह 80,313 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।
ग्लोबल मार्केट
ग्लोबल मार्केट में फिलहाल सोने में मिलाजुला रुख है। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,766.30 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,752.31 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.21 फीसदी की नरमी के साथ 2,757.64 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,775.50 डॉलर और 2,763.70 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.12 फीसदी की हल्की मजबूती के साथ 2,770.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।