सुरक्षा घेरा तोड़ कोहली से मिलने मैदान पर पहुंच गया फैन, विराट के पांव भी छुए

विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी हुई है. नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे की टीमें रणजी मैच में आमने सामने हैं . इस मैच में दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने टॉस जीतकर रेलवे को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इसी दौरान लाइव मैच में एक शख्स दौड़ते हुए ग्राउंड पर आया और विराट कोहली की ओर भागने लगा. इस शख्स को बीच ग्राउंड में दौड़ता देख फील्डर अपनी जगह पर रूक गए. और खड़े होकर देखने के लगे कि आखिर ये हो क्या रहा है. बल्लेबाज भी उस शख्स की ओर देखने लगे. खेल को कुछ देर के लिए रोक दिया गया. तभी दौड़ता हुआ शख्स कोहली के पैरों में जाकर गिर पड़ा. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे कोहली से अलग किया.ये नजारा देख लोग हैरान रह गए.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक शख्स भागता हुआ विराट कोहली (Virat Kohli) के पास ग्राउंड पर आता है और वह इस दिगगज बल्लेबाज के पैरों में गिर जाता है.इसके बाद चारों ओर सुरक्षा कर्मी आते हैं और से पकड़कर बाहर ले जाते हैं. इस दौरान मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी और अंपायर उसे देखने लग जाते हैं.