अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर स्वाति मालीवाल ने फेंका कूड़ा, दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

 AAP सांसद स्वाति मालीवाल गुरुवार अरविंद केजरीवाल के घर बाहर कूड़ा फेंका। तीन गाड़ियों में कूड़ा भरकर मालीवाल अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध जताने पहुंचीं थीं। पुलिस ने स्वाति मालीवाल को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले स्वाति मालीवाल ने स्थानीय निवासियों के साथ पहले विकासपुरी इलाके में पहले उस जगह पहुंची जहां कचरे का ढेर लगा हुआ था।

उन्होंने AAP चीफ केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा, हम यह कचरा अरविंद केजरीवाल के घर ले जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि दिल्ली के हर इलाके को दिए गए इस गंदे तोहफे का क्या करें। मालीवाल ने कहा कि केजरीवाल अब आम आदमी नहीं रहे... उन्हें दिल्ली की जमीनी हकीकत का कोई अंदाजा नहीं है।

मालीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में स्वच्छता और बुनियादी ढांचे की स्थिति खराब हो गई है। उन्होंने विकासपुरी की महिलाओं की शिकायतों का हवाला दिया, जिन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक को कई शिकायतों के बावजूद उनकी सड़क पर कचरे का ढेर लग गया है। मालीवाल ने कहा कि दिल्ली का हर कोना-कोना गंदगी से भरा हुआ है, सड़कें टूटी हुई हैं, और नालियां बह रही हैं।

मालीवाल ने यह भी कहा कि केजरीवाल शहर की समस्याओं से पूरी तरह कट चुके हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह प्रदर्शन किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है। आज दिल्ली की हालत बहुत खराब है।