सचिन को मिलेगा ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने जा रहा है. भारतीय बोर्ड अपने वार्षिक समारोह में शनिवार (1 फरवरी )को मास्टर ब्लास्टर को यह यह सम्मान देगा. भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 51 वर्षीय तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक टेस्ट और वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है. बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, ‘हां, उन्हें वर्ष 2024 के लिए सी के नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.’

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच क्रिकेट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक हैं. उन्होंने वनडे में 18,426 रनों के अलावा 15,921 टेस्ट रन बनाए. उन्होंने अपने शानदार करियर में केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है. भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री और पूर्व दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को यह पुरस्कार मिल चुका है.

लाला अमरनाथ, सैयद मुश्ताक अली, विजय हजारे, केएन प्रभु, हेमू अधिकारी, सुभाष गुप्ते, एमएके पटौदी, बीबी निंबालकर, चंदू बोर्डे, बिशन सिंह बेदी, एस वेंकटराघवन, ईएएस प्रसन्ना, बीएस चद्रशेखर, मोहिंदर अमरनाथ, सलीम दुरानी, अजीत वाडेकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, सैयद किरमानी, राजिंदर गोयल, पद्माकर शिवलकर, के श्रीकांत, रवि शास्त्री और फारुख इंजीनियर इतिहास में अन्य सीके नायडू पुरस्कार विजेता हैं.

इस बीच, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ एसोसिएशन का पुरस्कार मिलना तय है. गौरतलब है कि मुंबई ने पिछले सीजन में रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी जीती थी.