बिल्डरों की साइट पर लौटने लगे मजदूर

ग्रेटर नोएडा : एक से डेढ़ माह पहले कोरोना के कारण जो श्रमिक घरों को लौट गए थे। वह अब वापस आने लगे हैं। ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कई बिल्डरों की साइट पर काम शुरू हो गया है।


कोरोना महामारी इस बार गत वर्ष से ज्यादा भयानक रही है, लेकिन राहत की सांस यह रही कि बीमारी का प्रकोप फैलते ही बिल्डरों की साइटों पर काम करने वाले अधिकांश श्रमिक समय रहते घरों को लौट गए, लेकिन मजदूरी करके पेट पालने वाले इन परिवारों के पास रोजगार का दूसरा साधन भी नहीं है। लिहाजा यह श्रमिक अपने काम पर लौटने लगे हैं।


यमुना एक्सप्रेस वे पर ओएसिस कंपनी के चेयरमैन ने बताया कि उनके यहां करीब तीन सौ श्रमिक काम कर रहे हैं। गौर बिल्डर और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई बिल्डरों समेत अल्फा कमर्शियल बेल्ट में कमर्शियल प्रोजेक्ट और रीक्रिएशनल ग्रीन सेक्टर में गोदरेज सनलाइट आदि बिल्डरों की साइटों पर भी काम शुरू हो गया है।