बगीचे के जाल में फंसे सांप को बचाया

नई दिल्ली :  बगीचे के जाले में उलझ गए सांप को वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने बचाया। सांप इंडियन रैट स्नेक प्रजाति का है, जो जहरीले नहीं होते हैं। छतरपुर स्थित एक फार्म हाउस के कर्मचारियों ने देखा कि एक सांप बगीचे में लगाए गए जाल में फंस गया है। जाल से बाहर निकलने के लिए संघर्ष के दौरान सांप और फंसता जा रहा है, उसकी हालत खराब हो रही है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची टीम ने कुछ घंटों की मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाल लिया। एक अन्य घटना में लोधी रोड स्थित सूचना भवन से भी रैट स्नेक को निकाला गया।