LPG सिलेंडर के रेट में बड़ी कटौती, अब इतने में मिलेगी 19 Kilo वाली रसोई गैस

नई दिल्‍ली:  LPG कमर्शियल सिलेंडर के रेट 1 जून 2021 को बदल गए। इनमें 122 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती हुई है। हालांकि बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस फैसले से जनता ने राहत की सांस ली है। यह कटौती आज से प्रभावी हो गई है। अब 19 Kilo Ka Cylinder 1473.50 रुपए में मिलेगा। जबकि पहले इसकी कीमत 1595.50 रुपए थी।

क्‍या है राज्‍यों में कीमत

बता दें कि LPG के दाम राज्‍य दर राज्‍य बदलते रहते हैं। दिल्‍ली में इसके दाम 1473.50 रुपए हो गए हैं। जबकि मुंबई में 1422.50 रुपए हैं। वहीं Kolkata में 1544.50 रुपए और चेन्‍नै में 1603 रुपए प्रति 19 किलो सिलेंडर हैं।

मई में भी नहीं बदले थे दाम

Subsidy वाले सिलेंडर के दाम में मई में भी कोई बदलाव नहीं हुआ था। हालांकि अप्रैल में 10 रुपये की कटौती की गई थी। आज दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 809 रुपये है। दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को LPG सिलेंडर के दाम 794 रुपये हो गए। मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया।

Petrol-Diesel Ke rate

Petrol-Diesel Ke rate में मंगलवार को फिर आग लगी। दिल्ली में जहां डीजल 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया, वहीं पेट्रोल के दाम (Petrol Price) भी 27 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। इससे मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 94.49 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया और डीजल भी 85.38 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। एक दिन पहले देशभर में अलग-अलग शहरों में पेट्रोल के दाम में 25-31 पैसे प्रति लीटर जबकि डीज़ल के दाम में 25-29 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ था।

6 बजे बदलते हैं भाव

Petrol-Diesel की कीमतें रोज सुबह 6 बजे तय होती हैं। इनके दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी खर्चे जोड़ने के बाद यह दोगुने के करीब पहुंच जाते हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।