SBI Apprentice Recruitment 2021: 6100 अप्रेंटिस भर्ती के लिए आज से करें आवेदन, स्नातकों के लिए मौका

नई दिल्ली : अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में काम करने की इच्छा रखते हैं और इसकी तैयारी में जुटे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने देश के विभिन्न राज्यों और संघ शासित राज्यों में स्थित शाखाओं में अप्रेंटिस के तौर पर काम करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। एसबीआई ने कुल 6100 रिक्तियां अप्रेंटिसशिप के लिए घोषित की हैं। स्टेट बैंक में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 6 जुलाई से शुरू हो रही है और उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

ये होनी चाहिए योग्यता

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 6100 अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 31 अक्टूबर 2021 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, एसबीआई ने आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।