दिल्ली हाई कोर्ट का दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी चुनावों पर रोक लगाने से इंकार

नई दिल्ली : परमजीत सिंह सरना की अगुवाई वाले गुट को आज उस समय झटका लगा जब दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी चुनाव पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि दिल्ली कमेटी ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट अदालत को सौंप कर बता दिया है कि सरना गुट के पास भी कॉपियां हैं पर यह जानबुझ कर चुनाव के मार्ग में बाधा बनना चाहते हैं और राजनीति कर रहे हैं क्योंकि इन्होंने चुनावों में अपनी सुनिश्चित हार देख ली है। स. सिरसा ने बताया कि दोनों गुटों की दलीलें सुनने के बाद हाई कोर्ट ने सरना गुट को फटकार लगाई है और कहा है कि वह अदालत को इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके बाद सरना गुट अपनी याचिका वापिस लेने के लिए मजबूर हो गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि सरना गुट की पहले अदालत में हार होगी और फिर लोगों की कचहरी में 25 तारीख को हार होगी और सच्चाई जीत की राह पर है। उन्होंने जागो पार्टी के अध्यक्ष स. मनजीत सिंह जी.के द्वारा एक बार फिर से चुनाव रोकने का प्रयास करने की निंदा की है और कहा है कि जी.के ने स्वंय मान लिया है कि वह धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि दूसरी तरफ दिल्ली कमेटी के मामले मे अकाली दल का मुख्य मकसद केवल और केवल गुरु घरों व संगत की सेवा का रहा है और कभी भी राजनीति इसके एजेंडे पर नहीं रही। उनहोंने कहा कि हम लोगों की भलाई के लिए व प्रशासन में सुधार के लिए काम करने में विश्वास रखते हैं और इसी क्रम को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और हमारा धर्म के नाम पर राजनीति करने का कई मतलब नहीं है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव व अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका ने कहा कि विरोधी दलों के पास संगत के समक्ष रखने के लिए कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है और उन्होंने आने वाले चुनावों में अपनी हार सुनिश्चित देख ली है। संगत एक बार फिर से सेवा हमारी झोली में डालेगी हमें इस बात का पूर्ण विश्वास है।