प्रवीण कुमार के जीतने पर गांव में जश्न का माहौल, बधाई देने वालों का लगा तांता

जेवर : खादर क्षेत्र के गांव गोविदगढ़ निवासी अमरपाल सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार ने पैरालिपिक 2020 में शुक्रवार को देश की झोली में रजत पदक डाला। उनका खेल देखने के लिए स्वजन व ग्रामीण टेलीविजन के आगे टकटकी लगाए थे। जैसे ही प्रवीण ने रजत पदक जीता, पूरा गांव खुशी से झूम उठा। ग्रामीण प्रवीण के घर पहुंच गए और स्वजन को मिठाई खिलाकर बधाई दी। ग्रामीणों ने गानों व ढोल की थाप पर जमकर ठुमके लगाये। बॉक्स


प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर प्रवीण को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रवीण के माता-पिता से फोन पर बात कराई। मुख्यमंत्री ने प्रवीण की सफलता के लिए उनके स्वजन को बधाई दी और सम्मानित करने का वादा किया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने प्रवीण के घर पहुंचकर स्वजन को मिठाई खिलाकर उसकी सफलता के लिए स्वजन को बधाई दी। जेवर विधायक ने यमुना प्राधिकरण को पत्र लिखकर प्रवीण कुमार के नाम से क्षेत्र में स्टेडियम बनाने की मांग की है। बॉक्स


बधाई देने के लिए दिन भर लगा रहा तांता

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा व प्रबंधक हरीश शर्मा, सरदार मंजीत सिंह, सुभाष चंदेल उर्फ चाचा हिन्दुस्तानी, हरेंद्र भाटी व गजेंद्र अत्री भी बधाई देने गांव पहुंचे। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने फोन पर बधाई दी। बॉक्स


स्वजन से फोन पर प्रवीण ने की बात

प्रवीण ने रजत पदक जीतने के बाद दादी राजकली, पिता अमरपाल सिंह, माता निर्दोष, भाई सचिन कुमार व बहन से फोन पर बात की। स्वजन ने इसे देश के लिए गौरव बताते हुए सफलता के लिए प्रवीण को बधाई व आशीर्वाद दिया।