अमेरिका : अलास्का में तेजी से बढ़ रहे हैं कोविड-19 के मामले

जुनो (अमेरिका) : अमेरिका के अलास्का में तेजी से कोविड-19 महामारी के मामले बढ़ रहे हैं। अलास्का के वैश्विक महामारी विशेषज्ञ डॉ. जो मैकलॉगलिन ने बताया कि अभी स्पष्ट नहीं है कि स्थिति स्थिर कब होगी। टीकाकरण दर और मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों के पालन पर बहुत कुछ निर्भर करता है।


स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल के कर्मचारी तनाव में हैं और स्वास्थ्य केन्द्रों में बिस्तरों (बेड) की कमी संबंधी परेशानी भी बनी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अलास्का के अस्पतालों में भर्ती 20 प्रतिशत मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित है।


इस बीच, जुनो में ‘बार्टलेट रीज़नल हॉस्पिटल’ ने बृहस्पितवार को कहा कि स्थिति को देखते हुए, कर्मचारियों को 15 दिसंबर तक कोविड-19 रोधी टीके लग जाने चाहिए।