बरामदे में लटका मिला सहायक शाखा प्रबंधक का शव

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के सखवनिया गांव की 25 वर्षीय एक युवती का शव बरामदे में फंदे से लटकता पाया गया। वह पडरौना के बड़ौदा यूपी बैंक में सहायक शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थीं। वह कुछ माह से मानसिक दबाव में बताई जा रही थीं। बताया जा रहा है कि सखवनिया गांव निवासी आनंद मोहन सिंह की 25 वर्षीय बेटी दीक्षा सिंह बड़ौदा यूपी बैंक की मुख्य शाखा में सहायक शाखा प्रबंधक के तौर पर कार्यरत थीं। बीते कुछ माह पूर्व से वह मानसिक दबाव में बताई जा रही थीं। घरवाले उनका इलाज भी करा रहे थे। कहा जा रहा है कि वह ड्यूटी तो करती थीं, लेकिन मानसिक दबाव से जूझ रही थीं। बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर के रसोई घर में खाना बना रहीं उनकी मां सुमन सिंह बेटी को आवाज देने लगीं। कई बार आवाज देने के बाद भी जब दीक्षा की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो वह दूसरे दरवाजे से बरामदे में गईं। वहां दीक्षा बरामदे में लगे रॉड में दुपट्टे का फंदा बनाकर लटकी मिलीं। इसके बाद मां ने शोर मचाया तो घर के अन्य लोग भी पहुंच गए। घरवालों ने दीक्षा के शव को फंदे से नीचे उतारा। इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वॉड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की। कुबेरस्थान थाने के एसओ संजय कुमार का कहना है कि परिजनों की सूचना पर पुलिस गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।