बीमा पॉलिसी के नाम पर 85 लाख की ठगी

गाजियाबाद : बीमा पालिसी के नवीनीकरण के नाम पर जालसाजों ने एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर के साथ 85 लाख रुपये की ठगी की है। जालसाजों ने पीड़ित प्रोफेर से एक महीने के अंदर 30 बार में यह रकम अपने खाते में जमा कराई है। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


कौशांबी थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त हैं। उनके बेटे ने एक निजी बैंक से पॉलिसी करवाई थी। 2016 में हुई यह पॉलिसी कोरोना काल में लैप्स हो गई थी। इसके बाद आरोपियों ने इस पॉलिसी के नवीनीकरण के लिए लुभावने ऑफर दिए और कहा कि घर बैठे यह पॉलिसी फिर से चालू हो जाएगी। जालसाजों की बात में आकर उन्होंने उनके खाते में पैसे डाल दिए। एक महीने के अंदर 30 बार में 85 लाख रुपये का भुगतान करने के बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है।