प्राधिकरण पर धरना देने वाले 800 किसानों के खिलाफ केस

नोएडा : नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यालय के गेट पर ताला लगाने और कर्मचारियों को कार्यालय में बंधक बनाने के मामले में 800 किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने 38 किसानों को नामजद किया है।


एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण में तैनात हेड कांस्टेबल जितेंद्र प्रसाद की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। शिकायत में बताया गया कि किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, सुधीर चौहान, उदल, सोनू, अंकित, ओमवीर, बिजेंदर सहित 38 आरोपियों समेत करीब 800 अन्य किसानों ने शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के गेट पर ताला लगा दिया। कार्यालय में तैनात लोगों को बंधक बनाया और सरकारी कार्य में बाधा डाली। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


इससे पूर्व भी किसान परिषद के नेताओं के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में कई मामले दर्ज हो चुके हैं। आबादी के निस्तारण, बढ़ हुए दर से मुआवजा देने और आवासीय भूखंड आवंटित करने की मांग को लेकर 81 गांव के किसान करीब दो माह से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं।