रविंद्र जडेजा अब बेहतर बल्लेबाज बन गए हैं : संजय बांगड़

मुंबई, (वेबवार्ता)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाजी सलाहकार संजय बांगड़ ने रविवार को कहा कि रविंद्र जडेजा में एक बल्लेबाज के रूप में काफी सुधार हुआ है और उन्होंने यहां इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें मैच का रुख पलटने वाला करार दिया। जडेजा के नाबाद 62 रन के दम पर सीएसके ने चार विकेट पर 194 रन बनाए और फिर आरसीबी को नौ विकेट पर 122 रन पर रोक दिया। जडेजा ने 13 रन देकर तीन और इमरान ताहिर ने 16 रन देकर दो विकेट लिये। जडेजा ने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 37 रन बनाए। बांगड़ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हां, जब से वह (जडेजा) नियमित रूप से टेस्ट प्रारूप में खेल रहे हैं और उन्होंने काफी आत्मविश्वास हासिल किया है तथा वह यहां तक कि विदेशों में भी टीम में योगदान दे रहे हैं। अब वह बेहतर बल्लेबाज बन गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘और हम सभी जानते हैं कि उसमें काफी क्षमता है और वह ऐसा बल्लेबाज है जो घरेलू स्तर पर तीन तिहरे शतक लगा चुका है। इसलिए यह देखकर अच्छा लगा कि वह भारतीय टीम और सीएसके की तरफ से अपना योगदान दे रहा है।’ बांगड़ ने कहा, ‘आज उसने मैच का रुख पलटा और पूरा श्रेय सीएसके को जाता है। उसने खेल के हर विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया।’