पालघर जिले में प्रतिबंधित दवा रखने के आरोप में नाइजीरियाई गिरफ्तार

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में नालासोपारा से एक नाइजीरियाई व्यक्ति को प्रतिबंधित दवा ‘‘एमडी’’ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम ने शनिवार को नालासोपारा के प्रगति नगर इलाके में गश्त करते समय एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका और उसके पास 3 ग्राम एमडी पाया गया।


वह पुलिस को एक नाइजीरियाई के पास ले गया, जिसकी पहचान पुइक ओके के रूप में की गई है। वह वर्तमान में नालासोपारा में रह रहा था।


पुलिस ने बताया कि ओके के पास से 39 ग्राम एमडी बरामद किया। दोनों व्यक्तियों के पास से जब्त की गई कुल 42 ग्राम एमडी की कीमत 3.34 लाख रुपये है।


तुलिंज पुलिस थाना में स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।