ऑनलाइन बीयर खरीदना भारी पड़ा, ठग ने 84 हजार उड़ाए

नोएडा : सेक्टर-50 निवासी व्यक्ति को इंटरनेट से मोबाइल नंबर लेकर बीयर के 10 कैन ऑनलाइन मंगवाना भारी पड़ गया। ठग ने भुगतान लेने के बहाने उनके खाते से 84 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उनको ठगी का पता चला। उन्होंने इस संबंध में सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया है।


पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-50 स्थित महागुन मिस्ट्रो सोसाइटी निवासी विवेक अनेजा ने बताया कि 22 जून 2020 को उनके घर पर कुछ मेहमान आने वाले थे। इस वजह से वह घर से बाहर जाने की स्थिति में नहीं थे। इस पर उन्होंने इंटरनेट पर बियर सप्लाई करने वाले वेंडर का नंबर खोजा। यहां से एक वेंडर का नंबर लेकर उन्होंने 10 बीयर कैन खरीदने की बात कही। आरोपी ने उनसे कहा कि एक कैन 130 रुपये का है। साथ ही, उसने पेटीएम के जरिए भुगतान करने के लिए कहा। उसने विवेक के मोबाइल पर एक क्यूआर कोड भेजा। जैसे ही विवेक ने क्यूआर कोड को स्कैन किया तो उनके खाते से कई बारी में 84 हजार 840 रुपये निकल गए। उन्होंने आरोपी के मोबाइल पर कॉल करके रुपये वापस देने की बात कही। आरोपी ने कहा कि वह कुछ ही देर में सारे रुपये वापस कर देगा। उसने फिर से पीड़ित को एक क्यूआर कोड भेजा और उसे स्कैन करने के लिए कहा। इस बार पीड़ित ने क्यूआर कोड स्कैन नहीं किया। उन्होंने आरोपी के मोबाइल पर दोबारा कॉल की तो उसका नंबर बंद था। फिर पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में शिकायत दी। साथ ही, पेटीएम कार्यालय में भी शिकायत दर्ज की। पुलिस की जांच के बाद केस दर्ज कर मामले को साइबर सेल में ट्रांसफर किया गया है। साइबर सेल ने अपने स्तर पर फर्जीवाड़े की जांच शुरू कर दी है।