अभी जारी रहेगा आंदोलन : टिकैत

साहिबाबाद : संसद सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का विधेयक पास होने के बावजूद यूपी गेट पर चल रहा धरना-प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन अभी जारी रहेगा। चार दिसंबर को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में अगली रणनीति तय की जाएगी।


सोमवार सुबह से ही यूपी गेट प्रदर्शन स्थल पर चहल-पहल रही। प्रदर्शनकारी टेंटों और धूप में बैठक कृषि कानूनों की वापसी को लेकर चर्चा करते रहे। दोनों सदनों में कानूनों को वापस लेने का विधेयक पास होने पर प्रदर्शनकारियों ने खुशी जताई। राकेश टिकैत ने उनके साथ बैठक की। कृषि कानूनों के वापस होने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून एक बीमारी थी। उसका उपचार हो गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून और अन्य मांगों को भी पूरा किया जाए। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार चाहती है कि बिना बातचीत किए आंदोलन खत्म हो जाए। देश में कोई आंदोलन या धरना न हो। बातचीत का रास्ता बंद हो जाए। सरकार इस गलतफहमी में न रहे। सरकार से बात किए बिना हम नहीं जाएंगे। सरकार को चाहिए कि बातचीत करके मामला निपटा ले। उन्होंने कहा कि हम सरकार से बात करने को तैयार हैं। सरकार जहां बुलाएगी हम वहां बात करने जाएंगे। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रही : यूपी गेट पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रही। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी डटे रहे। खुफिया विभाग सतर्क रहा। यहां की पल-पल की जानकारी अधिकारियों से साझा की गई। पुलिस अधिकारियों ने राकेश टिकैत से बातचीत भी की। बता दें कि यहां 28 नवंबर 2020 से तीनों कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है।