पंजाब की मंडियों में कल तक 55 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद

चंडीगढ़ : पंजाब में रबी सीजन में कल तक 554055 टन गेहूँ की खरीद की गई जिसमें से सरकारी एजेंसियों ने 553939 टन और आढ़तियों ने 116 टन की खरीद की गई । पंजाब के खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग के प्रवक्ता ने यहां बताया कि राज्य में 553939 टन गेहूँ की खरीद सरकारी एजेंसियों ने की जिसमें से पनग्रेन 125679 टन, मार्कफैड 120553 टन और पनसप ने 138609 टन गेहूँ की खरीदी की है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम ने 72482 टन गेहूँ खरीदी की है। भारतीय खाद्य निगम ने 68534 टन गेहूँ खरीदी की। पनग्रेन ने राज्य मेंं सार्वजनिक वितरण के लिये 28082 टन गेहूँ भी खरीदी । प्रवक्ता ने बताया कल तक की खरीद समेत अब तक राज्य में कुल 9597359 टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है।