ओएलएक्स पर फर्नीचर खरीदने के बहाने 21 हजार की ठगी

 

नोएडा : साइबर ठग ने ओएलएक्स पर फर्नीचर खरीदने के बहाने महिला के बैंक खाते से 21 हजार रुपये निकाल लिए। आरोपी ने फोन पे पर लिंक भेजकर वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में महिला ने एक्सप्रेसवे थाने में केस दर्ज कराया है।

पुलिस को दी शिकायत में नसरीन ने बताया कि वह परिवार के साथ छपरौली गावं में रहती हैं। पिछले सात साल से उनका पति विकलांग है। वह सिलाई करके परिवार का गुजारा करती हैं। उनको घर का कुछ फर्नीचर बेचना था। इस पर उन्होंने अपने बेटे से जुलाई में ओएलएक्स पर विज्ञापन अपलोड कराया। इसके कुछ दिन बाद एक व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल करके महिला के बेटे से बात की। वह फर्नीचर खरीदने के लिए राजी हो गया। आरोपी ने कहा कि वह फोन पे के जरिए भुगतान करेगा। इसके बाद आरोपी ने महिला के बेटे के मोबाइल पर लिंक भेजा। जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो महिला के फोन पे खाते से 21 हजार रुपये निकल गए। महिला ने बताया कि किसी सायमा मोहम्मद युनूस नाम की महिला के खाते में रुपये ट्रांसफर हुए हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।