किसानों के आने की सूचना पर जीडीए गेट पर पुलिस बल तैनात हुआ

गाजियाबाद : किसानों की मंगलवार को जीडीए कार्यालय को घेरकर प्रदर्शन करने की सूचना फैलते ही अधिकारी हरकत में आ गए। तुरंत सिहानी थाने को फोन कर पुलिसबल बुला लिया। फिर जीडीए के मुख्य गेट के बाहर अस्थाई बैरियर लगाकर पुलिस बल तैनात हो गया। लेकिन पूरा दिन बितने के बाद भी जब किसान कार्यालय नहीं पहुंचे तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली।


जीडीए कार्यालय पर लगातार किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को भी वेव व सन सिटी टाउनशिप से प्रभावित किसानों ने प्राधिकऱण के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया था। मंगलवार को क्रासिंग रिपब्लिक से प्रभावित किसानों के विरोध प्रदर्शन करने के लिए आने की सूचना प्राधिकरण में फैल गई। इस सूचना के बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आए और प्राधिकरण के मुख्य गेट पर अस्थाई बैरियर लगा दिए। साथ ही सिहानी थाने फोन कर पुलिस बल बुला लिया। प्राधिकऱण के मुख्य गेट पर बैरिकेटिंग के साथ पुलिस बल भी तैनात हो गया, लेकिन काफी इंतजार क रने के बाद भी कोई किसान दल वहां नहीं आया। हालांकि इस दौरान प्राधिकरण कार्यालय के अंदर भी किसानों के विरोध प्रदर्शन करने के लिए आने की चर्चा होती रही। लेकिन किसी भी किसान के नहीं आने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली।