सोता रहा परिवार, मकान से 20 लाख के गहने ले गए चोर

गाजियाबाद : सिहानी सद्दीकनगर में चोरों ने प्रापर्टी कारोबारी के मकान से 20 लाख रुपये के गहने चुरा लिए। घटना शनिवार आधी रात के बाद की है, जब परिवार के सभी छह सदस्य मकान के अंदर ही सो रहे थे। आशंका है कि चोर पास वाले मकान के बाहर बने टायलेट से पहली मंजिल पर चढ़े और जाल के खुले ताले का फायदा उठाकर चोरी की। थाना नंदग्राम पुलिस व फारेंसिक टीम रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाकर छानबीन कर रही है। चार माह पहले चोरी हुई थी बाइक : नवीन त्यागी उर्फ पिटू ने बताया कि वह पत्नी और दोनों बेटी भूतल पर और दोनों बेटे प्रथम तल पर बने कमरों में सो रहे थे। पत्नी सीमा सुबह उठीं तो बेटियों के कमरे की अलमारी खुली मिली। कपड़े व अन्य सामान बिखरा था। अलमारी में रखा टिन का डिब्बा गायब था, जिसमें सोने वा चांदी के 20 लाख रुपये के गहने थे। 31 अगस्त को घर के बाहर से उनकी बाइक भी चोरी हुई थी। नवीन ने बताया कि पहली मंजिल पर सुरक्षा की ²ष्टि से उन्होंने जाल लगवाया है। मुख्य द्वार और जाल पर ताला लगाते हैं। शनिवार को बेटी ने कपड़े सुखाने के लिए डाले थे, जिसके बाद वह ताला लगाना भूल गई। आइफोन व रुपये बच गए : चोर पहली मंजिल पर जाल से घर में दाखिल हुआ तो अंदर उसे सभी दरवाजे खुले मिले। पहले ऊपर के कमरे खंगाले और फिर नीचे से गहने लेकर फरार हो गया। आइफोन-12 और वन प्लस के तीन कीमती फोन को चोर ने हाथ नहीं लगाया और एक डिब्बे में रखे पांच हजार रुपये व एक अन्य बैग में रखा नेकलेस पर उसकी नजर नहीं गई। सीसीटीवी कैमरों में करीब चार बजे एक व्यक्ति बाइक पर जाता दिखा है। पुलिस इसकी पहचान के प्रयास में है। एसएचओ अमित कुमार का कहना है कि सभी एंगल पर छानबीन कर रहे हैं। जल्द मामले का पर्दाफाश करेंगे।