200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ठग सुकेश के साथ फंसी टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हाल ही में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सुकेश ने उन्हें धोखे से जेल में मिलने बुलाया था। तब उसने खुद का परिचय तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के भतीजे के रूप में दिया था। जेल में ही शादी के लिए प्रपोज भी किया था।
इवेंट के नाम पर मुझे तिहाड़ जेल ले जाया गया
मुझे पता था कि मैं फंस गई हूं
चाहत का कहना है कि ये महसूस करने के बाद कि मैं तिहाड़ में हूं, मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया और कार को रोकने के लिए कहा, लेकिन एंजल मुझे शांत करती रही और इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, मैं तिहाड़ जेल के अंदर थी।
इस बारे में आगे बात करते हुए चाहत ने कहा, 'मुझे पता था कि मैं फंस गई हूं और मैं अपने दो बच्चों के बारे में सोचकर घबरा गई, जो मेरे पेरेंट्स के साथ मुंबई में थे। कार से उतरते ही हमें एक कमरे में ले जाया गया। मुझे याद है कि कमरा लैपटॉप, घड़ियों और महंगी लग्जरी चीजों से भरा हुआ था। वहां पर दुनिया भर के ब्रांडेड बैग थे। उस छोटे से कमरे में सब कुछ भरा हुआ था।'
सुकेश ने अपना परिचय जे. जयललिता के भतीजे के रूप में किया था
कमरे में चाहत का परिचय एक ऐसे व्यक्ति से हुआ जो खुद को शेखर रेड्डी कहता था। इस बारे में बात करते हुए चाहत ने कहा, 'उसने एक फैंसी शर्ट के साथ, सोने की चेन पहन रखी थी। उन्होंने खुद को एक फेमस साउथ टीवी चैनल के मालिक और जे. जयललिता के भतीजे के रूप में पेश किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव के दौरान EVM से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जेल में उन्हें VIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो मेरे बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने मेरा टीवी शो "बड़े अच्छे लगते हैं" देख रखा है और मुझसे मिलना चाहते हैं।
एंजल ने मुझे 'शगुन' के रूप में लगभग 2 लाख रुपए दिए थे
चाहत कहती हैं, 'वहां से निकलने के बाद मैं और एंजल सीधे एयरपोर्ट गए और रास्ते में, एंजल ने मुझे 'शगुन' के रूप में लगभग 2 लाख रुपए दिए। इसके साथ ही उसने मुझे ये भी कहा वो वास्तव में मुझे पसंद करता है। उस समय मैं चुप रही क्योंकि मैं घर वापस जाना चाहती थी। फिर उसने मुझे अपनी वर्साचे की घड़ी उतार कर दे दी, जो उसने पहनी हुई थी।