EMS लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज शुक्रवार (8 सितंबर) को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। इस IPO में इन्वेस्टर्स 12 सितंबर यानी मंगलवार तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। EMS का IPO पहले दिन 3.75 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं इसके रिटेल कैटेगरी को 4.82 गुना, QIB को 0.09 गुना और NII 6.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
EMS के IPO का प्राइस बैंड Rs200 से Rs211
EMS लिमिटेड के IPO के लिए कंपनी ने Rs200-Rs211 प्राइस बैंड तय किया है। इन्वेस्टर्स को कंपनी के शेयर्स 20 सितंबर को डीमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे। इसके शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर 21 सितंबर को लिस्ट होंगे।
मैक्सिमम 13 लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
EMS लिमिटेड के IPO में रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 70 शेयरों के लिए अप्लाय कर सकते हैं। यदि वह IPO के अपर प्राइज बैंड 211 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो उनको Rs14,770 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं रिटेल निवेशक इसमें मैक्सिमम 13 लॉट यानी 910 शेयर्स के लिए भी बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से Rs192,010 खर्च करने होंगे।
इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है 56% रिटर्न
लिस्ट होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 56.87% यानी Rs120 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) के हिसाब से देखें तो अपर प्राइस बैंड Rs211 के लिहाज से इसकी लिस्टिंग (211+120=321) Rs321 के प्रीमियम के साथ हो सकती है।
एक्सपर्ट्स की राय इन्वेस्टमेंट करना चाहिए
GMP के हिसाब से इस IPO में इन्वेस्टमेंट करने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसके अलावा कई मार्केट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि इस कंपनी के IPO में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।
इश्यू से 321 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी
EMS लिमिटेड के IPO यानी पब्लिक इश्यू का साइज Rs321.24 (15,224,924 शेयर्स) का है। यानी कंपनी इश्यू से Rs321.24 करोड़ जुटाएगी। इस IPO में 31,200,000 शेयर्स का फ्रेश इश्यू ही है।