गाजियाबाद में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में लगी भीषण आग

गाजियाबाद के साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री में लगी आग करीब 15 घंटे बाद बुझाई जा सकी। हालांकि इस अग्निकांड में दो मंजिला फैक्ट्री की इमारत जमींदोज हो गई। बराबर की दो अन्य फैक्ट्रियों को जलने से बचा लिया गया। अभी तक भी फायर फाइटर्स पानी से कूलिंग कर रहे हैं, ताकि आग दोबारा न भड़के। इस अग्निकांड में वैशाली फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी मामूली रूप से झुलस गए।

एक फैक्ट्री पूरी जलीदो को मामूली नुकसान
 मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने बताया, शनिवार शाम करीब 4 बजे सूचना मिली थी कि साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया साइट-4 में पैसेफिक मॉल के पीछे गली नंबर-18 में एक इलैक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री में आग लग गई है। इस फैक्ट्री में वॉशिंग मशीन और अन्य इलैक्ट्रॉनिक्स आइटम बनते थे। फैक्ट्री में नीचे बेसमेंट था और उसके ऊपर दो फ्लोर थे। तीनों फ्लोर पूरी तरह आग की चपेट में आ चुके थे। हालांकि कर्मचारी समय रहते बाहर निकाल लिए गए। ये आग बराबर में मेडिकल और टीवी बनाने वाली दो अलग-अलग कंपनियों तक पहुंच गई। इसलिए फायर फाइटर्स के पास तीनों फैक्ट्रियों को बचाने का बड़ा टास्क था।

अभी भी कूलिंग कर रहे फायर फाइटर्स
 गाजियाबाद में साहिबाबाद, वैशाली, मोदीनगर और लोनी फायर स्टेशन के अलावा नोएडा, बुलंदशहर व मेरठ से कुल 27 दमकल गाड़ियां मौके पर बुलवाई गईं। इन दमकल गाड़ियों ने दो तरफ से फायर फाइटिंग शुरू की और करीब 15 घंटे बाद यानी रविवार तड़के तकरीबन 4 बजे के आस-पास आग पर काबू पा लिया। दमकल गाड़ियों को करीब 90 से ज्यादा बार पानी भरकर लाना पड़ा। CFO ने बताया, आग फिलहाल कंट्रोल में है। जिस इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री में सबसे पहले आग लगी थी। उसकी दो मंजिला इमारत पूरी तरह ध्वस्त होकर गिर गई है। आग दोबारा न भड़के, इसलिए निरंतर कूलिंग की जा रही है।

एग्जॉस्टर से धुआं बाहर फेंकातब घुसे फायर फाइटर्स
 फायर फाइटर्स ने बताया, इलैक्ट्रॉनिक्स पार्ट बनाने की वजह से फैक्ट्री में कुछ केमिकल भी रखे हुए थे। जैसे ही केमिकल्स तक आग पहुंची तो वो कई गुना ज्यादा भड़क गई। इस वजह से फैक्ट्री के पूरे बेसमेंट में धुआं भर गया। फायर टीम को बेसमेंट में घुसने में भारी दिक्कतें आ रही थीं। ऐसे में पहले कई एग्जॉस्टर मंगवाकर धुएं को बाहर फेंका गया, तब फायर फाइटर्स अंदर घुसे और फायर फाइटिंग शुरू की। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से इस फैक्ट्री में आग लगी है। नुकसान कितना हुआ है, इसका फिलहाल कोई आकलन नहीं है।

करोड़ों रुपए का सामान जला
 इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की फैक्ट्री दिल्ली निवासी अमरजीत सिंह की है। इसमें वॉशिंग मशीन, फ्रिज, एलसीडी, होम थिएटर आदि सामान रखा हुआ था। इस बिल्डिंग को एक गोदाम के रूप में प्रयोग किया जाता था। बेसमेंट और सेकेंड फ्लोर पर सामान स्टोरेज था, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर अकाउंट संबंधी कर्मचारी बैठते थे। अग्निकांड में करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हुआ है। इसके बराबर में स्थित 2 फैक्ट्रियों SVL संटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स) और GPVDS फार्माडीज प्रालि (मेडिसिन) में भी आग पहुंच गई थी। यहां भी कुछ नुकसान हुआ है, हालांकि इन दोनों फैक्ट्रियों को जलने से बचा लिया गया है।