एंटरटेनमेंट टैक्स हटाना चाहते हैं पुलकित सम्राट

फुकरे-3 की पूरी टीम देश में बदलाव चाहती है। पुलकित सम्राट एंटरटेनमेंट टैक्स जैसी चीजों को हटाना चाहते हैं। इसके अलावा वो 14 साल के बच्चों को फ्री में एजुकेशन भी प्रोवाइड कराना चाहते हैं। एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान ‘फुकरे 3’ की टीम ने देश में काफी सारे बदलाव की बात की

ऋचा चड्ढा ने कहा- जन्मदिन पर कम से कम दो पौधे लगाए

फुकरे-3 की टीम से पूछा गया अगर आपको फिल्म के अलावा रियल में इलेक्शन लड़ना हो तो आप क्या मुद्दा उठाएंगे। इस पर ऋचा चड्ढा ने कहा कि वे क्लाइमेट चेंज के बारे में बात करेंगी। इसके अलावा ऋचा चाहती हैं कि हर इंसान अपने जन्मदिन पर कम से कम दो पौधे लगाए।

 फ्री एजुकेशन चाहते हैं पुलकित सम्राट

पुलकित सम्राट ने कहा, ‘मेरे लिए एजुकेशन का महत्व सबसे अधिक है। मैं चाहता हूं कि 14 साल तक के बच्चों को फ्री एजुकेशन मिले। ताकि वो बच्चे दुनिय…

वरुण शर्मा ने कहा, ‘फोन चलाने के चक्कर में हम अपने परिवार और दोस्तों को अनदेखा करते हैं। मैं नेशनल हॉलिडे की तरह हर दिन का ‘नेशनल ऑवर’ बनाता। इस बीच कोई भी अपने फोन का उपयोग नहीं करेगा। केवल अपने परिवार या दोस्तों के साथ समय बिताना होगा।’

 वरुण ‘ओल्ड एज होम’ में रहने वाले लोगों के लिए भी कुछ अच्छा करना चाहते हैं।

मनजोत सिंह ने ‘चाइल्ड अडॉप्शन’ पर की बात

फुकरे-3 में लाली का किरदार निभाकर फेमस हुए मनजोत सिंह का कहना है कि वो ‘चाइल्ड अडॉप्शन’ का मुद्दा उठाना चाहते हैं। उनका मानना है कि पॉपुलेशन बहुत बढ़ गई है।

 मनजोत ने कहा, ‘बहुत लोग भूखे पेट सो रहे हैं। मैं सभी से रिक्वेस्ट करूंगा कि आप लोग बच्चों को अडॉप्ट करें। पॉपुलेशन अधिक होने से रिसोर्सेज ज्यादा लगते हैं। इससे ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ती है, ग्रीनरी कम होती है और वातावरण प्रभावित होता है।’

 इसके अलावा मनजोत अच्छी सड़कें और साफ पानी प्रोवाइड कराना चाहते हैं।