दूरदर्शन ने कर दिया था रिजेक्ट, डेब्यू फिल्म भी हुई फ्लॉप, फिर ऐसी पलटी किस्मत, बन गई 'सुपरहिट' हीरोइन

 माधुरी दीक्षित को दूरदर्शन ने रिजेक्ट कर दिया था. उनके पहले शो को शुरू होने से पहले बंद कर दिया गया था. इसके बाद माधुरी ने फ्लॉप फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी.

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन सितारों में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. एक्टिंग ही नहीं उन्होंने अपने डांस परफॉर्म से भी लोगों का दिल जीता है. माधुरी दीक्षित एक समय में सुपरस्टार हीरोइन हुआ करती थीं और एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती थीं. उन्होंने सालों तक बॉलीवुड पर राज किया है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि माधुरी दीक्षित ने फ्लॉप फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. यहां तक कि दूरदर्शन ने भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.

दूरदर्शन ने कर दिया था रिजेक्ट

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' कहा जाता है. उन्होंने फिल्मों में आने से पहले छोटे पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. बॉलीवुड से पहले माधुरी दीक्षित ने दूरदर्शन के एक शो के लिए काम किया था, जिसका ना है 'बॉम्बे मेरी है'. इस शो के लिए पायलट एपिसोड साल 1984 में शूट हुए, जिन्हें पैनल एक्सपर्ट्स को दिखाया गया. लेकिन एक एपिसोड के बाद ही दूरदर्शन ने शो को टेलिकास्ट करने से मना कर दिया.

किस्मत ने नहीं दिया साथ

दूरदर्शन का कहना था कि शो में कोई इम्प्रेसिव स्टार कास्ट नहीं है. इस शो से माधुरी दीक्षित छोटे पर्दे पर डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. बेंजामिन गिलानी और मजहर खान भी इस शो का हिस्सा थे. शो का डायरेक्शन अनिल तेजानी ने किया था.

फ्लॉप फिल्म से शुरू किया करियर

छोटे पर्दे पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का करियर तो फेल हो गया, लेकिन उन्हें उसी साल पहली फिल्म मिल गई जिसका नाम है 'अबोध' (Abodh). इस फिल्म से माधुरी दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. हालांकि, इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए. फिर माधुरी दीक्षित ने एक बाद एक 'तेजाब', 'बेटा', 'राम लखन', 'हम आपके हैं कौन' और 'खलनायक' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. इस तरह माधुरी दीक्षित देखते ही देखते बॉलीवुड की सुपरहिट हीरोइन बन गई थीं.