उत्तर प्रदेश के अय़ेध्या में दीपोत्सव की तैयारी बेहद धूमधाम के साथ की गई है. पूरी अय़ोध्या नगरी को रोशनी से सजाया गया और लेजर लाइट की व्यवस्था की गई है.
रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में सातवें दीपोत्सव (Deepotsav) का आयोजन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत रामकथा पार्क में राम दरबार लगाया गया, जिसमें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान और ऋषि वशिष्ठ के स्वरूपों की पूजा-अर्चना की गई. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मंच पर मौजूद रहे जिस दौरान उन्होंने राजा राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया और राम दरबार के स्वरूप की पूजा की.
दरअसल, भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का चित्रण करने वाले कलाकार पुष्पक विमान के रूप में बने हेलीकॉप्टर से अयोध्या आए. छोटी दीपावली के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पार्क में मौजूद हैं. दीपोत्सव के अवसर पर सीएम योगी ने भगवान राम का सांकेतिक राज्याभिषेक किया. सीएम योगी के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, संत समाज, बॉलीवुड एक्ट्रेस आशा पारिश भी मंच पर आईं और उन्होंने राम दरबार का तिलक किया.
दीये जलाकर बनाए जाएंगे रिकॉर्ड
बता दें कि दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या में शाम के वक्त राम की पैड़ी में करीब 25 लाख दीए जलाए जाएंगे जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. एक दिन पहले शुक्रवार (10 नवंबर) को ही लेजर लाइटों से सरयू का घाट जगमगा गया था. राम की नगर अयोध्या में करीब 25 लाख दीये जलाकर यूपी का पर्यटन विभाग एकबार फिर से विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. ये दीये राम की पैड़ी के 51 घाटों पर जलाए जाएंगे.
राम मंदिर निर्माण से बढ़ी है अयोध्या में पर्यटकों की संख्या
2017 से हर साल छोटी दिवाली पर अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाता है. पहले सरयू के घाट पर 1.71 लाख दीये जलाए गए थे, साल 2018 में 3.01 लाख दीये जलाए गए थे. पिछले साल यानी 2022 को 15.76 लाख दीये जलाए गए थे और इस साल 21 लाख दीये जलाने की योजना है. राम मंदिर का निर्माण शुरू होने और दीपोत्सव के कारण अय़ोध्या में पर्यटकों में भी बढ़ोतरी देखी गई है. 2022 में 2.39 करोड़ पर्यटक अय़ोध्या पहुंचे थे जबकि सितंबर से लेकर अब तक 1.77 पर्यटक आ चुके हैं.