Tiger 3 देख बेकाबू हुए सलमान खान के फैंस

 सलमान खान की 'टाइगर 3' बीते दिन दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई है. फिल्म का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. यहां तक कि कुछ फैंस फिल्म देख थिएटर्स में ही आतिशाबजी करने लगे.

 सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. इस एक्शन पैक्ड मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं 12 नवंबर,  रविवार को दिवाली के मौके पर 'टाइगर 3'  सिनेमाघरों में रिलीज हुई. जिसके बाद फैंस सलमान खान की फिल्म का  जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में थिएटर्स में उमड़ पड़े. यहां तक कि कुछ फैंस ने तो अपने सुपरस्टार की फिल्म को सेलिब्रेट करने के लिए थिएटर्स में ही खूब आतिशबाजी की. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.  

फैंस ने ‘टाइगर 3’ का जश्न मनाने के लिए थी आतिशबाजी

महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में मोहन सिनेमा का एक वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में फैंस सलमान खान की ‘टाइगर 3’ को थिएटर में देखते हुए काफी खुश लगे रहे हैं. इसी बीच कुछ फैंस  सलमान की फिल्म का जश्न मनाने के लिए हॉल के अंदर ही पटाखे फोड़ते हुए नजर आते हैं. वहीं सिनेमाहॉल में एक मिनट तक आतिशबाजी होने के बाद कुछ फैंस  सुरक्षित जगहों पर भागते हुए भी नजर आए.

थिएटर में आतिशबाजी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

वहीं थिएटर्स के अंदर हुई आतिशबाजी की  वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब इसके खिलाफ एक्शन लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. मोहन थिएटर के खिलाफ छावनी थाने में धारा 112 के तहत मामला दर्ज किया गया है वहीं दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

हालांकि सिर्फ मालेगांव में ही नहीं, सलमान खान के फैंस ने ‘टाइगर 3’ की रिलीज का जश्न मनाने के लिए देश भर के कई अन्य सिनेमाघरों में रॉकेट दागे और पटाखे फोड़े.

टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है ‘टाइगर 3’

निर्देशक मनीष शर्मा की 'टाइगर 3' एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं इंस्टॉलमेंट है. 'टाइगर 3' में रेवती, सिमरन, रिद्धि डोगरा, विशाल जेठवा, कुमुद मिश्रा, रणवीर शौरी और आमिर बशीर ने भी अहम रोल प्ले किया है.