भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।
टीम ने 22 ओवर में एक विकेट पर 157 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है।
गिल इस वर्ल्ड कप में चौथी हाफ सेंचुरी पूरी कर चुके हैं। यह उनके वनडे करियर का छठा अर्धशतक है। विराट कोहली वर्ल्ड कप के एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के तीसरे बैटर बने। इससे पहले, सचिन तेंदुलकर 2003 और रोहित शर्मा 2019 में ऐसा कर चुके हैं।
कप्तान रोहित शर्मा 29 बॉल पर 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराया। टिम साउदी ने रोहित को वनडे पावरप्ले में 5वीं बार आउट किया है। रोहित ने शुभमन गिल के साथ 50 बॉल पर 71 रन की साझेदारी की।
भारत-न्यूजीलैंड मैच का स्कोरकार्ड
पावरप्ले में भारत ने 8.4 के रन रेट से बल्लेबाजी की, एक विकेट भी गंवाया
पावरप्ले में भारत ने तेज शुरुआत की। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में 8.4 के रन रेट से बैटिंग की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले ही ओवर से 10 रन निकाले और न्यूजीलैंड पर प्रेशर बनाया।
5 ओवर तक ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी का छोटा स्पैल चला। आक्रमक बल्लेबाजी को देखते हुए छठे ओवर में कप्तान विलियमसन स्पिनर मिचेल सैंटनर को लेकर आए, सैंटनर ने 11 रन का ओवर दिया। ट्रेंट बोल्ट ने शॉर्ट लेंथ बॉल पर रोहित को पुल करने के लिए ललचाया, लेकिन रोहित ने उसे बाउंड्री में कन्वर्ट किया। 9वें ओवर में टिम साउदी के सामने रोहित शर्मा ने बड़ा शॉट खेलकर अपना विकेट खोया। उन्होंने 29 बॉल में 47 रन की पारी खेली और गिल के साथ 71 रन की पार्टनरशिप की। पावरप्ले में भारत ने 84 रन स्कोरबोर्ड में जोड़े।
भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के रोचक फैक्ट और रिकॉर्ड
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वे मौजूदा सीजन में 28 छक्के जमा चुके हैं। रोहित ने कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड ताेड़ा। गेल ने 2015 वर्ल्ड कप में 26 छक्के जमाए थे।
रोहित शर्मा ने इस पारी में 4 छक्के जमाए। उन्होंने तीसरा छक्का जमाते ही वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। रोहित के नाम वर्ल्ड कप में 51 छक्के हो गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (49 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित का यह तीसरा वर्ल्ड कप है। इससे पहले उन्होंने 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत को रिप्रजेंट किया है।
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के पावरप्ले में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने इस वर्ल्ड कप पावरप्ले में 19 सिक्स लगाए। रोहित ने पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। मैकुलम ने 2015 वर्ल्ड कप में पावरप्ले के दौरान 17 सिक्स जमाए थे।
रोहित शर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज हैं। वे इस सीजन में 28 छक्के जमा चुके हैं। रोहित ने पिछले मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल के 22 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
बिना बदलाव के उतरी दोनों टीमें
सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।
भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के टॉप-8 गेमचेंजर:600 से 6 रन दूर कोहली, रचिन के नाम 3 शतक; बुमराह 17 तो सैंटनर 16 विकेट ले चुके
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला जाना है। दोनों टीमों के पास ऐसे खिलाड़ियों की भरमार है जो अपने दम पर मैच का रुख मोड़ सकते हैं। दोनों खेमों के ऐसे ही 4-4 पॉसिबल गेमचेंजर्स के बारे में जानते हैं।
4 साल बाद रिपीट होगा भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल:इस बार भी पॉइंट्स टेबल में भारत नंबर-1, कीवी नंबर-4; लेकिन प्लेइंग-11 में 6-6 बदलाव
चार साल, चार महीने और पांच दिन के बाद इतिहास खुद को रिपीट करने वाला है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। 10 जुलाई 2019 को पिछले वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भी इन्हीं दो टीमों के बीच हुआ था