Nana Patekar ने शूटिंग के दौरान सेल्फी लेते फैन को जड़ा थप्पड़

नाना पाटेकर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक फैन एक्टर के साथ सेल्फी लेने के लिए आता है तभी नाना पाटेकर उसे थप्पड़ मार देते हैं.

नाना पाटेकर इन दिनों वाराणसी में अपनी फिल्म जर्नी की शूटिंग करने कर रहे हैं. ऐसे में अब वाराणसी से उनका एक वीडियो सामने आई है जिसकी वजह से वे एक विवाद में फंस गए हैं. दरअसल शहर में अपनी शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने फैन को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है जिसके बाद अब वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. 

नाना पाटेकर की फैंस को थप्पड़ मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नाना पाटेकर किसी मार्किट में सड़क पर ब्राउन कलर के सूट और सिर पर हैट पहने दिख रहे हैं. इस दौरान एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आगे आता है और सेल्फी क्लिक करने लगता है. तभी नाना पाटेकर झुंझला जाते हैं और फैन के सिर पर जोरदार थप्पड़ मारते हैं.

फैंस ने किया रिएक्ट

 नाना पाटेकर के थप्पड़ मारने के बाद उनके बॉडीगार्ड फैन को बुरे तरीके से खींचकर साइड करता है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यूजर्स जमकर इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये गलत है आप कोई भगवान नहीं हो जनता ही आपको हीरो बनाती है और जीरो भी ये घमंड वाला थप्पड़ आपने फैन को मारा तभी आपके भीतर का एक्टर मर गया. हां तरीका अच्छा नहीं लगा उसके लिए बॉडीगार्ड या बॉउंसर अपने पास रखे होते..... इनको सॉउथ के एक्टर से सीखना चाहिए.'

एक दूसरे यूजर ने कमेंट कर नाना पाटेकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग तक कर डाली है. यूजर ने लिखा है, 'वाराणसी की निरीह जनता के साथ इतनी बदसलूकी बहुत निंदनीय है, वाराणसी उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन से निवेदन करता हूं कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए.' एक और शख्स ने लिखा- 'नाना पाटेकर एक बदतमीज आदमी है. इसकी फिल्म को देखना बंद करना चाहिए.'

नाना पाटेकर पर भड़के लोग

एक शख्स ने कमेंट किया- 'अरे भाई, जनता के बीच में आते ही क्यों हो शूटिंग करने अगर इतना घमंड है या काम में कोई विघ्न डालने आ जाता है? हैदराबाद और मुंबई में ऐसे एक्टर के लिए फिल्म सिटी बनाई गई हैं, वहां जाकर शूटिंग करो'.