टीवी के मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' अच्छी टीआरपी बटौर रहा है. शो में हो रहे ड्रामें दर्शकों खूब एंटरटेन कर रहे हैं. वैसे तो शो की शुरुआत में ही बिग बॉस ने ये साफ कर दिया था कि इस बार शो में वे बायस्ड होंगे. लेकिन अब इस बात का सबूत भी उन्होंने दे दिया है.
जी हां, शो के सामने आए लेटेस्ट प्रोमो में इसकी झलक देखने को मिली है. बिग बॉस हाउस में दो कंटेस्टेंट्स को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. ये कंटेस्टेंट्स कोई और नहीं बल्कि अंकिता लोखंड़े और विक्की जैन है. दोनों ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में इस टर्म को एड करवाया था. अब वे इसका फायदा भी उठा रहे हैं.
शो में विक्की और अंकिता को मिल रहा स्पेशल ट्रीटमेंट
दरअसल, सामने आए प्रोमो में दिखाया गया है कि विक्की जैन अपना हेयरकट करवाया है. इसी बात को सुन अरुण माशेट्टी और तहलका भड़कते नजर आए हैं. इनके अलावा मन्नारा चोपड़ा भी बिग बॉस पर गुस्सा होती दिखाई दी हैं. प्रोमो वीडियो में विक्की अपने बालों को सवार रहे होते हैं, जिसके बाद तहलका कहते हैं कि क्या कटिंग कराई है. ये सुन विक्की उन्हें मना कर देते हैं.
बिग बॉस के बायसनेस पर फूटा घरवालों का गुस्सा
लेकिन तहलका बिग बॉस से गुस्से में कहते हैं कि- बिग बॉस विक्की भईया की कटिंग हुई है...इसके बाद सना कहती सुनाई देती हैं कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है. ये सुन अरुण कहते हैं कि- ऐसे कैसे कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है'. इस बीच मनारा भी कैमरे के सामने खड़े होकर कहती सुनाई दे रही हैं कि, 'बिग बॉस मुझे भी प्रोवाइड करो...ये तो साफ तौर पर बायस्डनेस हो रही है'.
बिग बॉस ने लिया ये बड़ा फैसला
सभी सदस्यों की बाते सुन बिग बॉस उनसे कहते सुनाई दे रहे हैं. मौहल्ले में आने वाले दो लोगों में मैंने पहले ही समझाया था कि उनकी ये मांग शो में उनके खिलाफ जा सकती है. लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी. अब मैं ये फैसला मैं आप सब पर छोड़ता हूं. मैं इन दोनों की सर्विस तब तक खारिज करता हूं जब तक सभी सदस्य इसके लिए हामी नहीं भरते. अब देखना दिलचस्प होगा कि घरवालें क्या फैसला लेते हैं.