एलिस पेरी ने जीती WPL 2024 की ऑरेंज कैप

आरसीबी ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीत लिया है. उसने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस सीजन में एलिस पेरी ने शानदार परफॉर्मेंस किया है. वे WPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहीं. पेरी ने ऑरेंज कैप जीत ली है.

एलिस पेरी ने इस सीजन के 9 मैच खेले. इस दौरान 347 रन बनाए. उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए. पेरी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन रहा. पेरी ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में भी अहम पारी खेली. उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए.

पेरी ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. उन्होंने 9 मैचों में 7 विकेट झटके. हालांकि इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में श्रेयंका पाटिल टॉप पर रहीं. उन्होंने 8 मैचों में 13 विकेट लिए.

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहीं. उन्होंने 9 मैचों में 331 रन बनाए. लेनिंग ने इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60 रन रहा है.

शैफाली वर्मा इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहीं. उन्होंने 9 मैचों में 309 रन बनाए. शैफाली ने इस सीजन में 3 अर्धशतक लगाए हैं.

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर रहीं. उन्होंने 10 मैचों में 300 रन बनाए. स्मृति ने इस सीजन में 2 अर्धशतक लगाए. दीप्ति शर्मा लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 295 रन बनाए.