गाजियाबाद में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, जमीन पर बनीं कॉलोनियां ध्वस्त

डासना में 50 हजार वर्गमीटर जमीन पर काटी जा रही तीन अवैध कॉलोनी को जीडीए के प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजरों ने विरोध किया, लेकिन जीडीए के सचल दस्ते व स्थानीय पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।

जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि डासना स्थित रोहन एन्क्लेव व सद्भावना कालोनी के अलावा डासना गांव इन तीन स्थानों पर मनोहर लाल टंडन, दरबारी लाल टंडन व सुभाष चन्द द्वारा 50 हजार वर्गमीटर जमीन पर अवैध कालोनी काटी जा रही थी।

पूर्व में इन सभी को अवैध कॉलोनी न काटने के संबंध में नोटिस भी दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी यह लोग नहीं माने। सहायक प्रभारी यागेश पटेल ने बताया कि जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर तीनों जगह कॉलोनाइजर के कार्यालय के अलावा भूखंडों की चारदीवारी को ध्वस्त करते हुए रास्तों को खोदते हुए बिजली के खंभों को उखाड़ा गया।