शेयर बाजार के निवेशकों को हो रहा है भारी नुकसान, मार्केट बंद होने से पहले सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा लुढ़का

गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार सीमित दायरे में खुला है। बाजार में इस हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव का असर बाजार पर पड़ा है।

विदेशी फंड की भारी निकासी और रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में बिकवाली की वजह से आज बाजार में गिरावट आई है।

आज सेंसेक्स 33.10 अंक या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 73,499.49 अंक पर खुला है। वहीं निफ्टी 16.80 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 22,285.70 अंक पर कारोबार कर रहा है।

इसके बाद बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। दोपहर 1.50 बजे निफ्टी 233.50अंक गिरकर 22,069.00 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स भी 712 अंक लुढ़क कर 72,753.88 अंक पर कारोबार कर रहा हैबाजार में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 3 बजे सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरकर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी भी 300 अंक से ज्यादा गिर गया।  

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान पर हैं।वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि सियोल गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

वॉल स्ट्रीट बुधवार को मिश्रित रुख के साथ समाप्त हुआ।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत चढ़कर 83.94 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 6,669.10 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

रुपये में तेजी

आज डॉलर के मुकाबले रुपये बढ़त के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 83.49 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी ग्रीनबैक के मुकाबले 83.49 पर खुली। बाद में शुरुआती कारोबार में यह 83.44 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद से 8 पैसे की बढ़त दर्शाता है। बुधवार को रुपया सीमित दायरे में रहा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे गिरकर 83.52 पर बंद हुआ।